शिक्षा अधिकारी को लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

सीधी
सीधी जिला शिक्षा अधिकारी पारस नाथ शुक्ला को उनके घर पर लोकायुक्त रीवा की टीम ने घुस लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया.एक पब्लिक स्कूल को मान्यता देने को लेकर यह रिश्वत मांगी गई थी.फ़रियादी स्कूल संचालक राम जी शुक्ला ने इसकी शिकायत की थी. दरअसल जिला शिक्षा अधिकारी ने सीधी पब्लिक स्कूल की मान्यता रीनू करने के लिए राम जी शुक्ला से 11 हजार रुपये की रिश्वत की मांगी थी. इस विद्यालय के संचालक राम जी शर्मा ने इसकी शिकायत रीवा लोकायुक्त से की थी. जब लोकायुक्त को जांच में शिकायत सही लगी तो फिर रिश्वतखोर जिला शिक्षा अधिकारी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया गया.

राम जी शुक्ला के मुताबिक डीईओ ने 10 हजार रुपये की  मांग की थी जिसमें चार हजार पहले ही एक क़िस्त लेने के बाद शुक्रवार को फरियादी द्वारा दूसरी क़िस्त के छह हजार और एक हजार अतरिक्त मिलाकर कुल सात हजार की रिश्वत देना तय हुआ था. रीवा लोकायुक्त ने जाल बिछा कर शुक्रवार को उस समय जिला शिक्षा अधिकारी को धर दबोचा, जब उसने पहले से निशान लगाए गए नोट थाम लिए. विदित हो कि सीधी में 142 स्कूल हैं, जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी प्रति स्कूल 5वीं तक 10 हजार व 8वीं तक 20 हजार रुपये लेकर मान्यता देते थे.