शिवराज सिंह चौहान के मंत्री बोले- एग्जिट पोल से दबाव में है बीजेपी
भोपाल
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद आए एग्जिट पोल के नतीजों ने बीजेपी और कांग्रेस की नींद उड़ा दी है. इस बीच शिवराज सिंह चौहान के मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा है कि एग्जिट पोल से बीजेपी प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं पर मनोवैज्ञानिक दबाव बना है. भार्गव ने यह भी दावा किया कि बीजेपी को 130 सीटें मिलेंगी.
गोपाल भार्गव मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बुलाई गई ऑडियो कांफ्रेंस मीटिंग में भाग लेने पहुंचे थे. भार्गव ने कहा कि आत्मविश्वास को बढ़ाने के लिए सीएम ऑडियो कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. करीब 40 मिनट तक चली ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी के सभी 230 प्रत्याशियों से चर्चा की और उन्हें काउंटिंग को लेकर दिशा निर्देश भी दिए गए हैं.
सीएम शिवराज ने कहा कि बीजेपी पर किसी तरीके का दबाव नहीं है. कांग्रेस काउंटिंग के दौरान बाधा पैदा करेगी, इसीलिए सभी प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं को काउंटिग में सावधानी रखनी जरूरी है. वहीं प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि हम किसी प्रकार के दबाव में नहीं आते, बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीतेगी.
बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी एग्जिट पोल के नतीजों को खारिज करते हुए कहा था कि 'मुझसे बड़ा सर्वेयर कोई नहीं हो सकता. मैं दिन-रात जनता के बीच घूमता हूं. पूरे विश्वास के साथ कह रहा हूं कि भारतीय जनता पार्टी ही सरकार बनाएगी.'