शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 36169 और निफ्टी 10876.पर खुला

शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 36169 और निफ्टी 10876.पर खुला

नई दिल्ली
आज के कारोबार की शुरूआत में सेंसेक्स 195.61  अंक यानि 0.54 प्रतिशत  बढ़कर 36,169.32पर और निफ्टी अंक 41.35 यानि   0.38%   प्रतिशत  बढ़कर 10,876.65   पर  खुला ।  पाकिस्तान स्थित आतंकवादी ठिकानों पर भारतीय वायुसेना के हमले के बाद बढ़े तनाव से निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई जिससे मंगलवार को बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 240 अंक टूट गया।     वैश्विक बाजारों के नरम संकेतों तथा वित्तीय और रीयल्टी कंपनियों के शेयरों में बिकवाली  के दबाव से भी घरेलू शेयर बाजारों पर दबाव रहा।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक समय करीब 500 अंक टूट गया था। हालांकि, बाद में सेंसेक्स ने कुछ नुकसान की भरपाई की और अंतत 239.67 अंक यानी 0.66 प्रतिशत गिरकर 35,973.71 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 35,714.16 अंक के निचले स्तर पर आ गया था।   सोमवार को सेंसेक्स 342 अंक मजबूत हुआ था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 44.80 अंक यानी 0.41 प्रतिशत गिरकर 10,835.30 अंक पर बंद हुआ।      बैंक, रीयल्टी और सार्वजनिक कंपनियों के शेयर सर्वाधिक नुकसान में रहे।