अमेरिकी बाजारः डाओ जोंस 206 अंक गिरा, नैस्डैक 7136 पर बंद

अमेरिकी बाजारः डाओ जोंस 206 अंक गिरा, नैस्डैक 7136 पर बंद

 अमेरिकी बाजार में कल फिर तेज उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 206 अंक यानि 0.8 फीसदी गिरकर 25,080 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 65 अंक यानि 0.9 फीसदी की कमजोरी के साथ 7,136.4 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 20.6 अंक यानि 0.75 फीसदी की गिरावट के साथ 2,701.6 के स्तर पर बंद हुआ है।अमेरिकी बाजारों में एप्पल और बैंक शेयरों की पिटाई हुई।

एशियाई बाजारों में नरमी, एसजीएक्स निफ्टी 10630 के पास
एशियाई बाजारों में नरमी का माहौल है। जापान का बाजार निक्केई 116 अंक यानि 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 21,730 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सेंग 84 अंकों की बढ़त के साथ 25,740 के पास कारोबार कर रहा है। वहीं, एसजीएक्स निफ्टी 27 अंकों की बढ़त के साथ 10,628 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सिंगापुर का बाजार स्ट्रेट्स टाइम्स 0.6 फीसदी टूटा है, जबकि कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.25 फीसदी गिरा है। ताइवान इंडेक्स 9,800 के पास सपाट होकर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट में 0.5 फीसदी की कमजोरी दिख रही है।