शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स में 157 अंकों की बढ़त

शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन तेजी, सेंसेक्स में 157 अंकों की बढ़त

मुंबई

भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को एक बार फिर उतार-चढ़ाव का दौर देखने को मिला. सप्‍ताह के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्‍स 157 अंक बढ़त के बाद 39 हजार 592 के स्‍तर पर बंद हुआ तो वहीं निफ्टी की बात करें तो 51 अंकों की तेजी के साथ 11 हजार 847 के लेवल पर पहुंच गया. यह लगातार दूसरा दिन है जब शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है.

इससे पहले कमजोर विदेशी संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत कमजोरी के साथ हुई. बता दें कि मंगलवार को सेंसेक्स करीब 312 अंक मजबूत होकर 39,435 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स दिनभर के कारोबार के दौरान 39,674.22 के ऊपरी स्तर को छूने के बाद 157.14 अंकों यानी 0.40 फीसदी की बढ़त के साथ 39,592.08 पर बंद हुआ. निफ्टी भी कमजोरी के साथ 11,768.15 पर खुला और 11,757.55 तक फिसला लेकिन बाद में संभलकर कारोबार के दौरान 11,871.85 तक उछला.

शेयर बाजार का ये रहा हाल  

बीएसई का मिड-कैप सूचकांक 124.81 अंकों यानी 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 14,799.20 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉल-कैप सूचकांक 66.34 अंकों यानी 0.47 फीसदी की बढ़त के साथ 14,174.83 पर रहा. कारोबार के अंत में इन्‍फोसिस के शेयर में 1.12 फीसदी की गिरावट देखने को मिली. वहीं इंडसइंड बैंक के शेयर 1 फीसदी टूट गए. इसी तरह टेक महिंद्रा, एयरटेल, मारुति, टीसीएस, एचडीएफसी और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर में भी फिसलन दर्ज की गई.

वहीं बढ़त वाले शेयरों की बात करें तो वेदांता और पावरग्रिड में क्रमश: चार-चार फीसदी से अधिक की तेजी रही. इसी तरह सनफार्मा के शेयर करीब 3.60 फीसदी बढ़त के साथ बंद हुए. जबकि यस बैंक और टाटा स्‍टील में 2 फीसदी से अधिक की तेजी रही. बजाज फाइनेंस, बजाज ऑटो, आईसीआईसीआई बैंक, एलएंडटी और एक्‍सिस बैंक के शेयरों में भी बढ़त दर्ज की गई.