शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स 264 अंक चढ़ा निफ्टी 10808 पर खुला

मुंबई
आज शेयर बाजार में सेंसेक्स 263.62 अंकों क मजबूती के साथ 35,980.57 और निफ्टी 79.85 अंक बढ़त के साथ 10,808.70 पर खुला। एशियाई बाजारों की हरे निशान में शुरूआत के बाद कल सेंसेक्स 203.81 अंकों क मजबूती के साथ 35,716.95 और निफ्टी 43.25 अंक बढ़त के साथ 10,728.85 पर बंद हुआ। आईटी इंडेक्स में से सपोर्ट के दम पर दोपहर तक सेंसेक्स 250 अंकों की मजबूती के साथ 35770 के आसपास ट्रेड कर रहा था वहीं निफ्टी की 58 अंकों की मजबूती के साथ 10750 के करीब कारोबार कर रहा था। टीसीएस 4 फीसदी की मजबूती के साथ निफ्टी में टॉप गेनर बना हुआ है।
अमेरीकी बाजार में शानदार तेजी, डाओ 617 अंक चढ़कर बंद
ग्लोबल संकेत शानदार दिख रहे हैं। कल के कारोबार में डाओ 617 अंक चढ़कर बंद हुआ। एजीएक्स निफ्टी में भी 100 अंकों से ज्यादा का जोरदार उछाल नजर आ रहा है। फेड चेयरमैन के पॉलिसी में नरमी के संकेत देने से अमेरिकी बाजार जोश में आ गए हैं।उधर कच्चे तेल में 2.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है। ब्रेंट का भाव 60 डॉलर प्रति बैरल के नीचे फिसला गया है। अमेरिका में भंडार बढ़ने से क्रूड पर दबाव बना है। क्रूड के उत्पादन कटौती पर 6 दिसंबर को ओपेक देशों की बैठक होनी है।कल के कारोबार में अमेरिकी बाजारों में 3 फीसदी तक की शानदार तेजी देखने को मिली। फेड चेयरमैन के बयान से अमेरिकी बाजार जोश में आ गए।