श्रावण में सप्ताह के तीन दिन भस्मारती की ऑनलाइन बुकिंग नहीं होगी

उज्जैन
 अगर आप श्रावण मास में शनिवार, रविवार और सोमवार को महाकाल मंदिर आकर भस्मारती दर्शन कराना चाहते हैं तो इसके लिए अनुमति मंदिर आकर ही लेना होगी।

मंदिर प्रशासन ने श्रावण मास में सप्ताह के इन तीन दिनों में ऑनलाइन अनुमति को ब्लॉक कर दिया है। मंदिर प्रशासन का कहना है कि अधिक भीड़ की आशंका के चलते यह निर्णय लिया है। हालांकि इससे भस्मारती अनुमति की कालाबाजारी बढ़ेगी।

मंदिर प्रशासन के अनुसार प्रतिदिन 400 अनुमति ऑनलाइन दी जाती है। वहीं 700 लोगों को मंदिर के काउंटर से ऑफलाइन अनुमति दी जा रही है। इसमें वीआईपी भी शामिल हैं। श्रावण मास में भक्तों की संख्या बढ़ेगी। ऐसे में ऑनलाइन अनुमति ब्लॉक की जा रही है।

श्रावण के प्रति शनिवार, रविवार और सोमवार की अनुमति काउंटर से ही दी जाएगी। इसके अलावा विशेष पर्व अथवा अवकाश आने पर भी ऑनलाइन अनुमति जारी नहीं की जाएगी। अगस्त माह में करीब 15 दिन ऑनलाइन अनुमति की व्यवस्था ब्लॉक रहेगी। भक्त मंदिर के काउंटर पर आकर परमिशन प्राप्त कर सकते हैं।

बढ़ेगी कालाबाजारी... दलाल हो जाएंगे सक्रिय

मंदिर प्रशासन के इस फैसले से भस्मारती अनुमति की कालाबाजारी बढ़ेगी। जानकारी मिलते ही दलाल सक्रिय हो जाएंगे। चूंकि भक्त पूर्व से ऑनलाइन अनुमति प्राप्त नहीं कर सकेंगे, उज्जैन आने पर उन्हें ऊंचे दाम पर परमिशन की कॉपी दी जाएगी। होटलों सहित पूजन परंपरा से जुड़े लोग इसका फायदा उठाएंगे।