संभावित मरीज पाया जाता है तो सूचना तत्काल कंट्रोल रूम के मो. नम्बर 07532-223012 पर दें
मुरैना
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आरसी बांदिल ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु जिला चिकित्सालय मुरैना में टेली मेडिसिन प्रारंभ किया गया है। जिसका मोबाइल नम्बर एवं वाट्सएप नम्बर 9109792130 है। इस नम्बर पर यदि किसी को खांसी, जुखाम एवं सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो इस नम्बर पर सम्पर्क कर या वाट्सएप काॅल करके विशेषज्ञों चिकित्सकों से परामर्श एवं ईलाज प्राप्त कर सकते है।
उन्होंने मुरैनावासियों से अनुरोध किया है कि वे इस सुविधा का ज्यादा से ज्यादा उपरोक्त नम्बर पर संपर्क कर या वाट्सएप् काॅल करके लाभ उठायें। उन्होंने बताया कि वर्तमान में विभिन्न प्रकार की समस्याओं के लिये भी काॅल कर सकते है। सुविधा वर्तमान में कोरोना वायरस से ही संबंधित आमजनों को लाभ देने के लिये ही है, स्थापित किया गया है। उन्होंने यह भी अनुरोध किया है कि सामाजिक दूरी बनायें रखें, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें। अपने नाक, एवं मुंह को रूमाल, टिसू पेपर एवं मास्क से बचाव करें एवं थोड़ी-थोड़ी देर में अपने हाथों को साबुन से एवं सैनेटाइजर से साफ करते रहें है। यदि आपके आसपास के क्षेत्र में कोई भी संभावित मरीज पाया जाता है तो सूचना तत्काल कंट्रोल रूम के मोबाइल नम्बर 07532-223012 पर दें सकते है।