संस्कृत विद्यालयों में तृतीय श्रेणी अध्यापकों के 339 पदों पर जल्द होगी भर्ती: संस्कृत शिक्षा मंत्री

संस्कृत विद्यालयों में तृतीय श्रेणी अध्यापकों के 339 पदों पर जल्द होगी भर्ती: संस्कृत शिक्षा मंत्री

जयपुर। संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. बुलाकी दास कल्ला ने गुरुवार को विधानसभा में बताया कि संस्कृत विद्यालयों में तृतीय श्रेणी अध्यापकों के 339 रिक्त पदों पर भर्ती करने की वित्त विभाग ने 5 जुलाई 2023 को स्वीकृति प्रदान कर दी है। उन्होंने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इन पदों पर भर्ती कर विद्यालयों में शिक्षकों को नियुक्ति दी जाएगी।

संस्कृत शिक्षा मंत्री प्रश्नकाल में इस संबंध में सदस्य द्वारा पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। इससे पहले विधायक डॉ.राजकुमार शर्मा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में उन्होंने स्पष्ट किया कि संस्कृत शिक्षा विभाग के 131 राजकीय प्राथमिक स्तर के संस्कृत विद्यालयों में अध्यापक का एक ही पद स्वीकृत है। उन्होंने इसका विवरण मय संस्था का नाम जिला व संस्थागत नामांकन सदन के पटल पर रखा।

      डॉ. कल्ला ने बताया कि  संस्कृत विद्यालयों में शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 की पालना के अन्तर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय में न्यूनतम 2 शिक्षकों के पद स्वीकृत करने की कार्यवाही विचाराधीन है। उन्होंने यह भी बताया कि पद स्वीकृत होने पर पदस्थापन की कार्यवाही प्रारंभ कर दी जायेगी।

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट