सब जूनियर चैंपियनशिप में हरियाणा की मुक्केबाजों ने जीते 8 गोल्ड

नागपुर
हरियाणा की लड़कियों ने अपना दबदबा कायम रखते हुए यहां शुक्रवार को सम्पन्न हुई पहली बीएफआई सब-जूनियर नैशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 9 में से 8 गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिए। महाराष्ट्र की देविका को सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज घोषित किया गया। चैंपियनशिप में हरियाणा के अलावा मणिपुर ने दो और उत्तराखंड तथा आंध्र प्रदेश ने 1-1 स्वर्ण पर कब्जा जमाया।


हरियाणा के लिए स्वर्ण जीतने की शुरुआत मुस्कान सिंह ने 34 किग्रा से की। उन्होंने फाइनल में पंजाब की भावना अजय कुमार को 4-1 से मात देकर गोल्ड जीता। अगले मुकाबले में हरियाणा की निशा को तमिलनाडु की एम लोशिनी से हारकर सिल्वर से संतोष करना पड़ा। मुस्कान के अलावा प्राची किन्हा (40 किग्रा), प्रीची (42 किग्रा), तमन्ना (44 किग्रा), आंचल सैनी (52 किग्रा), प्रीति दहिया (57 किग्रा) और प्रांजल यादव (63 किग्रा) ने हरियाणा के लिए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।

महाराष्ट्र की देविका ने दिल्ली की संजना रामकरण को 4-1 से हराकर गोल्ड जीता। महाराष्ट्र की दो अन्य मुक्केबाजों ने सिल्वर अपने नाम किए। मणिपुर के लिए वेनिका चानू ने 38 किग्रा में स्वर्ण जीता। हालांकि उनके राज्य की इथोइबी चानू को सिल्वर से संतोष करना पड़ा। प्रत्येक पदक विजेताओं को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। स्वर्ण जीतने वाली मुक्केबाजों को 5000 रुपये, सिल्वर जीतने वाली को 3000 रुपये और ब्रॉन्ज मेडलिस्टों को 1000 रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया।