सरकार की एनटीपीसी में 3.25 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना

नयी दिल्ली
सरकार बिजली उत्पादक कंपनी एनटीपीसी में दिसंबर में कम-से-कम 3.25 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। इससे सरकारी खजाने को 3,800 करोड़ रुपये जुटाने में मदद मिलेगी। इससे पहले, मंत्रिमंडल ने एनटीपीसी में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने को मंजूरी दी थी। इसमें से 6.75 प्रतिशत हिस्सेदारी पिछले साल अगस्त में बेची गयी। एक अधिकारी ने पीटीआई -भाषा से कहा, ‘‘एनटीपीसी की बिक्री पेशकश अगले महीने लाने की योजना है। कम-से-कम 3.25 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची जाएगी। इसमें अधिक अभिदान मिलने पर ज्यादा हिस्सेदारी बेचने का विकल्प है।
इस बारे में निवेशकों की मांग के आधार पर निर्णय किया जाएगा।’’ मौजूदा बाजार भाव पर एनटीपीसी में 3.25 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री से सरकारी खजाने को 3,800 करोड़ रुपये मिलेंगे। अधिकारी ने कहा, ‘‘मर्चेन्ट बैंकर एनटीपीसी के लिये घरेलू स्तर पर प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। निवेशक मांग के आधार पर हिस्सेदारी बिक्री की मात्रा तय की जाएगी।’’ सरकार की फिलहाल एनटीपीसी में 61.77 प्रतिशत हिस्सेदारी है। एनटीपीसी में 6.75 प्रतिशत हिस्सेदारी बिक्री से सरकार ने पिछले साल 9,200 करोड़ रुपये जुटाये थे।