सरकार ने मातृ वंदना योजना के तहत 48.5 लाख माताओं को 1,600 करोड़ रुपये दिये

सरकार ने मातृ वंदना योजना के तहत 48.5 लाख माताओं को 1,600 करोड़ रुपये दिये

नई दिल्ली
सरकार ने शुक्रवार तक प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) के तहत प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के जरिए पात्र माताओं को 1,600 करोड़ रुपये दिये हैं। वित्तीय समावेशन के लिए प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करने वाले डिजिटल वित्तीय समावेशन केंद्र (सीडीएफआई) ने यह जानकारी दी।

   
सीडीएफआई ने कहा, '48.5 लाख महिलाओं के खाते में प्रत्यक्ष लाभ अंतरण के तहत 16,04,66,63,000 रुपये डाले गए।' गैर-सरकारी संगठन सीडीएफआई ने साझा ऐप्लिकेशन सॉफ्टवेयर पीएमएमवीवाई-सीएएस (साझा ऐप्लिकेशन सेंटर) को विकसित और क्रियान्वित किया है। इस प्रणाली के जरिए ही धन राशि का वितरण किया गया।

एक जनवरी, 2017 को लागू इस योजना के तहत पहले बच्चे के लिए गर्भवती एवं स्तनपान कराने वाली महिलाओं को 5,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराई जाती है। यह प्रोत्साहन राशि 3 किस्त में दी जाती है।