सरोज पांडेय बोलीं- छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने की उम्मीद, फाइट में हम बहुत करीब
रायपुर
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की राष्ट्रीय महासचिव और छत्तीसगढ़ के दुर्ग से भाजपा सांसद सरोज पांडेय ने कहा कि हम पहले राउंड की गिनती के बाद कुछ नहीं कह सकते हैं।
हम छत्तीसगढ़ में सरकार बनने की उम्मीद करते हैं। इसके अलावा उन्हेंने आगे कहा कि यह बहुत करीबी फाइट है। बता दें कि अभी तक आए रुझानों के मुताबिक छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से सरकार बन रही है। शुरुआती रुझानों के मुताबिक कांग्रेस (Congress) 61 सीटों पर, भारतीय जनता पार्टी 19 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं। जबकि अन्य के खाते में नौ सीट दिख रही है।
निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के अनुसार कांग्रेस रायपुर ग्रामीण सीट में, धरसीवां सीट में, तखतपुर सीट में, लैलुंगा सीट में, खरसियां सीट में, धरमजयगढ़, कोरबा सीट में और कटघोरा सीट में आगे है। वहीं भारतीय जनता पार्टी बिलासपुर, बिल्हा, मस्तुरी, बेलतरा, रामपुर, रायगढ़ और सारंगढ़ सीट से आगे चल रही है। जबकि पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) दो सीटों मारवाही और कोटा से आगे चल रही है। अधिकारियों ने बताया कि सभी 90 विधानसभा क्षेत्रों के लिए आज सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई।