चुनाव के दौरान आईईडी लगाने वाला एक लाख रुपये का इनामी नक्सली सहित चार गिरफ्तार
सुकमा
छत्तीसगढ़ के सुकमा में पुलिस को सफलता मिली है. सुकमा में एक लाख रुपये के इनामी नक्सली सहित चार नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है. सुकमा के कोंटा थाना क्षेत्र से चारों नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. विधानसभा चुनाव के दौरान बंडा मतदान केन्द्र के नीचे बम लगाने के मामले में आरोपी शामिल थे. सुकमा के एसपी अभिषेक मीणा ने घटना की पुष्टि की है.
बता दें कि सुकमा में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों के जवानों की कार्रवाई लगातार जारी है. पिछले 15 दिन में सुकमा में ही अलग अलग मुठभेड़ों में दर्जनभर नक्सलियों को मार गिराया गया है. इसमें नक्सलियों के ट्रेनर हेड सहित चार बड़े कैडर शामिल थे. इसके अलावा लगातार गिरफ्तारियों का दौर भी जारी है. हालांकि इस बीच नक्सलियों ने भी आईईडी ब्लास्ट कर सुरक्षा बल के जवानों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की है. एक मुठभेड़ में डीआरजी के दो जवानों की शहादत भी हुई है.