निष्पक्ष और तटस्थ होकर मतदान कार्य संपादितकरें अधिकारी-कर्मचारी-कमिश्नर श्री चुरेन्द्र

गरियाबंद
 रायपुर संभाग के कमिश्नर श्री जी.आर. चुरेन्द्र ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में एसडीएम, तहसीलदार, सेक्टर अधिकारी, रूट प्रभारी एवं नोडल अधिकारी की बैठक लेकर मतदान दिवस 20 नवम्बर के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की। श्री चुरेन्द्र ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का सभी अधिकारी-कर्मचारी पालन करें और पारदर्शिता, निष्पक्षता व तटस्थ होकर समस्त मतदान कार्य संपादित करें। बैठक में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, अपर कलेक्टर श्री के.के. बेहार, जिला पंचायत सीईओ श्री आर.के. खुटे एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। 

संभाग कमिश्नर श्री चुरेन्द्र ने कहा कि मतदान दल के सदस्यों को मतदान केन्द्रों में पहुंचने के बाद अपने मतदान केन्द्र में ही रहना है, अन्यत्र निवास नहीं करना है। उन्होंने सेक्टर अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे मतदान केन्द्र जहां पूर्व वर्ष के निर्वाचन में कोई घटना घटी हो, उनकी जानकारी रखे और किसी तरह की समस्या होने पर तत्काल संबंधित अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार और पुलिस अधिकारियों को सूचित कर समस्या का समाधान करायें, ताकि निर्विघ्न चुनाव सम्पन्न कराने में बाधा उत्पन्न न हो। श्री चुरेन्द्र ने कहा कि फर्जी मतदाता, बाहरी मतदाता, मृत, स्थानांतरित व अनुपस्थित मतदाता के नाम पर कोई अन्य व्यक्ति मतदान न कर पाये, इसके लिए मतदान दलों की सदस्यों को विशेष रूप से निर्देशित करें। अति संवेदनशील मतदान केन्दों में मतदान दिवस या उसके पहले संभावित घटनाओं के मद्देनजर रिटर्निंग आफिसर और सहायक रिटर्निंग आफिसर से मिलकर रेस्क्यू टीम गठित कर सेक्टर के मुख्य स्थान में उनकी तैनाती करायें, ताकि विशेष परिस्थिति में समाधान हेतु तत्काल रेस्क्यू टीम संबंधित मतदान केन्द्र में पहुंच सके। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने कहा कि मतदान कार्य में लगे सभी अधिकारी-कर्मचारी टीम भावना और समन्वय के साथ कार्य करें।