साईं तम्हंकर के लिए इसकी शूटिंग रही चुनौतीपूर्ण और रोमांचक
मुंबई
अभिनेत्री साईं तम्हंकर आगामी धारावाहिक ‘डेट विद साई’ में स्टंट करते नजर आएंगी। उनका कहना है कि इसकी शूटिंग करना उनके लिए चुनौतीपूर्ण होने के साथ रोमांचक भी रहा। द्यानेश जोटिंग द्वारा निर्देशित धारावाहिक में दर्शक साई को बालकनी से कूदते और एक चलती ट्रेन पर लड़ते देखेंगे।
साई ने कहा, ‘‘मेरे लिए पटकथा बेहद दिलचस्प है और मैं चाहती हूं कि एक्शन सीक्वेंस के लिए खुद तैयार हो जाऊं। निश्चित तौर पर यह मेरे लिए चुनौतीपूर्ण था, लेकिन मेरे लिए रोमांचक भी है।
उन्होंने कहा, ‘‘द्यानेश हों या हमारे एक्शन डायरेक्टर सलाम, मैंने टीम पर पूरी तरह भरोसा किया। मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया देखने के लिए उत्साहित हूं।’’
‘डेट विद साई’ 5 दिसंबर को टेलीविजन चैनल जी 5 पर दिखाई देगी।
निर्देशन ने कहा, ‘‘जब साई को कहानी सुनाई तो हमने उससे कहा कि हमारे पास बॉडी डबल की व्यवस्था है, लेकिन वो खुद स्टंट करना चाहती थी। सभी एक्शन सीक्वेंस सफल रहे और हम उनके समर्पण से चकित हैं।’’