इस बात को लेकर उत्साहित हैं अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे

इस बात को लेकर उत्साहित हैं अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे

मुंबई
अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे का कहना है कि वह बेटे रणवीर के साथ बुक क्लब में पहली बार सहयोग करने को लेकर उत्साहित हैं। सोनाली ने रविवार को इंस्टाग्राम पर बेटे के साथ की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘‘जैसे कि एक और साल के खत्म होने के हम करीब आ गए हैं, यह देखना शानदार है कि बुक क्लब ने कितनी प्रगति की है और कैसे मैं इसके वास्तविक प्रभाव को देख सकती हूं। मेरा बेटा पहली बार एसबीसी लाइव की मेजबानी करने के बाद रीडिंग को लेकर काफी उत्साहित हो गया है तो अब उसने हमारे लिए एक किताब की सिफारिश की है।’’

अभिनेत्री ने कहा, ‘‘एसबीसी के लिए अगली किताब ‘हॉफ ब्रदर’ है। मैं सच में रोमांचित हूं क्योंकि यह बुक क्लब में पहला मां-बेटे का साथ में सहयोग है। सोनाली बुक क्लब।’’