सूर्यवंशी में अक्षय के ऑपोजिट होंगी सोनम कपूर?

सूर्यवंशी में अक्षय के ऑपोजिट होंगी सोनम कपूर?

सोनम कपूर इन दिनों अपनी फिल्‍म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' की वजह से सुर्खियों में हैं। फिल्‍म में वह पापा अनिल कपूर के साथ नजर आ रही हैं। यह पहला मौका है जब दोनों ने किसी फिल्‍म में साथ काम किया है।

अब ऐसा लगता है कि 2019 में हुआ सोनम का फ्रेश स्‍टार्ट आगे भी इंट्रेस्टिंग फिल्‍मों के साथ जारी रहेगा। नई रिपोर्ट की मानें तो सोनम कपूर को रोहित शेट्टी की अगली फिल्‍म 'सूर्यवंशी' के लिए अप्रोच किया गया है।

बताया जा रहा है कि रोहित शेट्टी और उनकी टीम ने सोनम से प्रॉजेक्‍ट को लेकर बातचीत की है। फिल्‍म में अक्षय कुमार लीड ऐक्‍टर होंगे। बता दें, रोहित की आखिरी फिल्‍म 'सिंबा' ने बॉक्‍सऑफिस पर अच्‍छा परफॉर्म किया था।

'सिंबा' में अक्षय कुमार के कैरक्‍टर का एक छोटा सा सीन दिखाया गया था, वहीं, फिल्‍म के एक गाने में 'गोलमाल' की स्‍टारकास्‍ट नजर आई थी। इसके बाद से ही इस बात के संकेत मिल गए थे कि रोहित की आने वाली फिल्‍में 'सूर्यवंशी' और 'गोलमाल 5' हैं।