सिंगापुर ने बड़े साइबर हमले पर 7.4 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया

सिंगापुर ने बड़े साइबर हमले पर 7.4 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया

सिंगापुर
 सिंगापुर की निजी डेटा एजेंसी ने हाल में हुए साइबर हमले को लेकर एक स्वास्थ्य प्रदाता कंपनी और एक आईटी एजेंसी पर मंगलवार को 7.4 लाख डॉलर का जुर्माना लगाया। इस साइबर हमले में देश की करीब एक चौथाई जनसंख्या के स्वास्थ्य रिकार्ड चोरी हो गये हैं।    सिंगापुर की सबसे बड़ी डेटा चोरी में हैकरों ने पिछले साल सरकारी डेटाबेस तक पहुंच हासिल कर ली थी और करीब 15 लाख लोगों का रिकार्ड चुरा लिया।

 जिनका डेटा चोरी हुआ उनमें प्रधानमंत्री ली सीन लूंग भी शामिल थे।    आधिकारिक निजी डेटा सुरक्षा आयोग ने घोषणा की कि सिंगापुर के सार्वजनिक स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए आईटी प्रणाली चलाने वाली एकीकृत स्वास्थ्य सूचना प्रणाली पर जुर्माना लगाया गया। इसके अलावा, स्वास्थ्य प्रदाता कंपनी ‘सिंगहेल्थ’ पर भी जुर्माना लगाया गया।