सिडनी वनडे में जेसन बेहरेनडोर्फ के लिए जब हकीकत बन गया एक मजाक

सिडनी वनडे में जेसन बेहरेनडोर्फ के लिए जब हकीकत बन गया एक मजाक

ऐडिलेड 
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ ने शनिवार को सिडनी में भारत के खिलाफ अपने अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय पदार्पण से पहले मजाक में कहा था कि वह पहले ओवर में विकेट लेंगे और मैच में ऐसा ही हुआ। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने चौथे ओवर में 4 रन पर 3 विकेट गंवा दिए थे जिसमें बेहरेनडोर्फ ने पहले ओवर में ही सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को शून्य पर आउट किया था। बेहरेनडोर्फ ने रविवार को यहां कहा, ‘पहले ओवर में मैं थोड़ा परेशान था लेकिन जिस तरह से पहला ओवर हुआ, मैं इससे ज्यादा उम्मीद नहीं कर सकता था। मैंने अपने साथियों से कहा था कि मैं अपने पहले वनडे के पहले ओवर में विकेट लेना चाहूंगा और ऐसा हो गया। इससे मेरी परेशानी थोड़ी कम हुई।’ नई गेंद से उनके जोड़ीदार जाय रिचर्ड्सन ने कैप्टन विराट कोहली और अंबाती रायुडू का विकेट लेकर भारत को बैकफुट पर धकेल दिया जहां से टीम वापसी करने में नाकाम रही। उन्होंने कहा, ‘रिचर्ड्सन और मैंने साझेदारी में काम किया। मेरी मुख्य ताकत गेंद को स्विंग कराना है। वह बहुत तेज गेंदबाजी करते हैं। हमारी योजना शुरुआत में विकेट लेने की थी और किस्मत ने हमारा साथ दिया। पीटर सिडल ने बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की और मुझे लगा कि सभी गेंदबाजों ने वास्तव में शानदार गेंदबाजी की। हमारे पास सरल योजनाएं थीं और अधिकांश समय हम उस पर खरे उतरे।’ 

बेहरेनडोर्फ ने मैच में 39 रन देकर 2 विकेट लिए जिसमें अनुभवी महेन्द्र सिंह धोनी का विकेट भी शामिल है। उन्होंने धोनी का विकेट ऐसे समय लिया जब सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ उनकी 141 रन की साझेदारी हो चुकी थी। ऑस्ट्रेलिया यह मैच 34 से जीता और 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त कायम की। उन्होंने कहा, ‘रोहित और धोनी ने बड़ी साझेदारी की। हम नर्वस नहीं थे लेकिन हम थोड़े दबाव में जरूर थे। मैच ऐसे मोड़ पर पहुंच गया था जहां विकेट नहीं मिलने पर वह हमारे हाथ से निकल सकता था। इस साझेदारी के टूटते ही मैच का रूख बदल गया। धोनी के बाद हम रोहित का विकेट लेने में भी सफल रहे।’