सिधिंया ने कहा भाजपा के तीन मुख्यमंत्री कर चुके हैं जिला की घोषणा पर बनाया नहीं

सिधिंया ने कहा भाजपा के तीन मुख्यमंत्री कर चुके हैं जिला की घोषणा पर बनाया नहीं

बीना
 ग्राम खिमलासा में शनिवार को कांगे्रस की आमसभा का आयोजन हायरसेकंडरी स्कूल के बाजू वाले मैदान पर किया गया। आमसभा को कांग्रेस के स्टार प्रचारक और पूर्व केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी शशि कैथोरिया के लिए जनता से समर्थन मांगा। सिंधिया ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के तीन मुख्यमंत्री बीना को जिला बनाने की घोषणा कर चुके हैं, लेकिन अभी तक जिला बना नहीं है। क्योंकि यह झूठी घोषणाएं ही करते हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की समस्या बनी हुई है, स्कूलों में शिक्षक नहीं हैं, अस्पताल में डॉक्टर नहीं है और डॉक्टर हैं तो दवाएं नहीं हैं। कुपोषण से बच्चों की मौत हो रही है। उन्होंने कहा कि यदि किसी को कोई परमिशन चाहिए तो उसे कमिशन देना पड़ता है। हर जगह भ्रष्टाचार फैला हुआ है। किसान बेहाल हैं और महिलाओं पर अत्याचार हो रहे हैं। कांग्रेस की सरकार बनने पर सबसे पहले महिलाओं की आबरू बचाने के लिए कार्यकरेंगे। सभा सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे। इस अवसर पर पूर्वमंत्री प्रभु सिंह ठाकुर, अभय सिंघई, मनोहर राय, श्रीराम पाराशर आदि उपस्थित थे।

नींबू, मिर्च की पहनी माला
सिंधिया को कार्यकर्ताओं द्वारा फूल की जगह नींबू, मिर्ची की माला पहनाकर स्वागत किया गया। सिंधिया ने कहा कि उन्होंने फूल की माला न पहनने का संकल्प लिया है।

करीब 45 मिनट तक लगा रहा जाम
सिंधिया की सभा के बाद करीब 45 मिनट तक खुरई-खिमलासा मार्ग पर लंबा जमा लगा रहा। लेकिन लोग भीड़ के कारण वहां से टस से मस तक नहीं हो पा रहे थे। सभा में करीब पांच हजार से ज्यादा लोग शामिल हुए थे। जो वापस जाते एक ही रास्ते पर एकत्रित हो गए। पुलिस के लिए भी ट्राफिक को क्लीयर करने में पसीना छूट गया। रास्ते पर दोनों तरफ से फंसे वाहन जहां-तहां खड़े रहे जो बड़ी मुश्किल से हटाए जा सके।