सीएम की सभा में कटी जेब, परेशान होकर किसान ने पीया जहर
रतलाम
मध्यप्रदेश के जिला रतलाम में सीएम कमलनाथ की सभा में 20 हजार रुपए की जेब कटने से परेशान एक किसान ने खुदकुशी की कोशिश की है, जिसका नाम कमल मालवीय है. वहीं घटना बड़ावदा कस्बे की है. जहां जेब कटने पर तनाव में आकर किसान ने जहरीली दवा पी ली. जिससे हालत बिगड़ने लगी, जिसके बाद लोगों ने इसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
जानकारी के मुताबिक किसान कमल मालवी 22 फरवरी को नामली में मुख्यमंत्री कमलनाथ के कार्यक्रम में आया था कि मुख्यमंत्री कर्जमाफी की घोषणा करेंगे. लेकिन इसी दौरान किसी ने उसके जेब में रखे 20 हजार रूपए चुरा लिए, जिससे वो परेशान हो गया.
दरअसल सोसायटी की कर्जमाफ़ी की सूची में उसका नाम नहीं था और सोसायटी का 21 हजार रूपए का कर्जा चुकाने के लिए कमल ने 20 हजार रूपए उधार लिए थे, लेकिन सीएम की सभा में उसकी जेब कट गई और परेशान होकर उसने जहरीली दवा पी ली.
परिजनों के अनुसार उनके पूरे परिवार के पास तीन बीघा जमीन है और इस किसान पर सोसायटी का 21 हजार रूपए का कर्जा भी है. फिलहाल किसान की हालत खतरे से बाहर है. वहीं बड़ावदा थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है.