सीएम बनने के बाद भूपेश बघेल पहली बार रोड शो पर निकले, जगह-जगह हुआ स्वागत

सीएम बनने के बाद भूपेश बघेल पहली बार रोड शो पर निकले, जगह-जगह हुआ स्वागत

भिलाई/पाटन
 भूपेश बघेल प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद सोमवार को पहली बार पाटन विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। सीएम के रोड शो की शुरूआत अमलेश्वर से हुई। सैकड़ों समर्थकों के साथ उन्होंने जनता का आभार जताया। प्रदेश के मुखिया का स्वागत ग्रामीणों ने गर्मजोशी से किया। ठेठ छत्तीसगढिय़ा अंदाज में गाजे-बाजे के बीच फूलों की वर्षा करते हुए मुख्यमंत्री को अगले पड़ाव के लिए रवाना किया। फिलहाल सीएम आधा दर्जन गांवों से रोड शो करते हुए पाटन की ओर बढ़ रहे हैं। लगभग चार बजे उनका काफिला पाटन पहुंचेगा। जहां पाटन की जनता उनका नागरिक अभिनंदन करेगी।

दुल्हन की तरह सजाया पाटन को 
सीएम के स्वागत के लिए पूरे पाटन को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। जिस रास्ते मे सीएम बघेल का रोड शो हो रहा उस रास्ते पर उनके स्वागत के लिए बड़े बड़े फ्लैक्स लगाए गए हैं। इधर जिला प्रशासन ने कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया है।


तय समय से दो घंटे लेट सीएम का शेड्यूल 
पहले सीएम की सभा पाटन में दोपहर 2 बजे से मंडी प्रांगण में होनी थी। तय समय से उनका रोड शो दो घंटे देरी से शुरू हुआ। पाटन में सभा के बाद सीएम शाम 5.20 बजे पाटन से भिलाई-3 निवास आएंगे। वे यहां रात्रि विश्राम करेंगे। रविवार को पाटन में कलेक्टर उमेश अग्रवाल व एसएसपी डॉ. संजीव शुक्ला ने तैयारी का जायजा लिया। सीएम के ओएसडी आशीष वर्मा, जिला पंचायत सदस्य राकेश ठाकुर, जयश्री वर्मा, अशोक साहू, पाटन विधानसभा प्रभारी राजेन्द्र साहू, मेहत्तर वर्मा, सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

कलेक्टर ने किया निरीक्षण
सभा स्थल का निरीक्षण करने के बाद कलेक्टर उमेश अग्रवाल ने रविवार को ब्लॉक के आला अधिकारियों की बैठक भी ली थी। बैठक में कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की गई। उन्होंने एसडीएम ज्योति पटेल को सभा स्थल की तैयारियों पर नजर रखने के लिए कहा था।