सीन में इतना मग्न थे रणदीप कि पैर से बहता रहा खून

सीन में इतना मग्न थे रणदीप कि पैर से बहता रहा खून

मुंबई
अभिनेता रणदीप राय का कहना है कि टीवी शो ‘ये उन दिनों की बात है’ की शूटिंग के दौरान जब चोट लगने के बावजूद उन्होंने शूटिंग जारी रखी तो उन्हें अहसास हो गया कि उनका किरदार समीर उनका हिस्सा बन गया है।

पिछले सप्ताह एक सीन की शूटिंग के दौरान रणदीप के पैर में चोट लग गई थी। सीन में उन्हें कांच तोडऩा था। वे किरदार में इतने तल्लीन हो गए कि गलती से एक टूटे हुए कांच के टुकड़े पर उनका पैर आ गया जिससे उनका टखना घायल हो गया। इसके बाद दर्द में होने के बावजूद उन्होंने शूटिंग पूरी की।

रणदीप ने कहा, ‘‘मैं सीन में इतना मग्न हो गया था कि मुझे अहसास ही नहीं हुआ कि मुझे चोट लग गई है और मेरे टखने से खून बह रहा है। मुझे आराम करने की सलाह दी गई लेकिन मैं जानता हूं कि सेट पर सैकड़ों लोग हैं जो हमें स्क्रीन पर अच्छा दिखाने के लिए प्रतिदिन कड़ी मेहनत करते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए, मैंने रोज की तरह दिन की शूटिंग जारी रखने का निर्णय लिया और उनकी कठिन मेहनत को जाया नहीं होने दिया। मुझे अभिनय पसंद है और कैमरा रोलिंग शुरू होते ही मैं अपना सारा दर्द भूल गया। मैं हर शॉट में अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए खुद को प्रेरित करता रहा और तब मुझे अहसास हुआ कि यह किरदार मेरा कितना हिस्सा बन चुका है।’’