सुक्खी के नए गीत ‘आई नीड या’ के वीडियो में क्रिस्टल डीसूजा...
मुंबई
अभिनेत्री क्रिस्टल डिसूजा गायक सुक्खी के नए गीत ‘आई नीड या’ के वीडियो में उनकी प्रेमिका के रूप में नजर आईं।
सोनी म्यूजिक ने मंगलवार को सुक्खी का पॉप म्यूजिक वीडियो ‘आई नीड या’ जारी किया। यह गीत जानी द्वारा लिखित है और इसकी संगीत रचना बी प्राक ने की है।
क्रिस्टल ने कहा, ‘‘सुक्खी शांति की मूरत हैं और सोनी म्यूजिक के साथ काम करना अद्भुत रहा है। मुझे गाना पसंद आया। गीत का वीडियो आखिरकार रिलीज हो गया। मुझे यकीन है कि मेरे प्रशंसकों और संगीत प्रेमियों को इसे देखने और सुनने में मजा आएगा।’’