सुष्म‍िता की वर्कआउट फोटो चर्चा में, लिखा-वो लंबा और मैं बुद्ध‍िमान

सुष्म‍िता की वर्कआउट फोटो चर्चा में, लिखा-वो लंबा और मैं बुद्ध‍िमान

नई दिल्ली

सुष्म‍िता सेन इन दिनों अपनी जिंदगी में आए एक नए शख्स के कारण चर्चा में हैं. ये हैं मॉडल रोहमन शॉल. पिछले दिनों शॉल और सुष्म‍िता ताज महल घूमने गए थे, जिसकी तस्वीरें वायरल हुई थीं. अब सुष्म‍िता की एक नई तस्वीर चर्चा में हैं, जिसमें वे एक अन्य पुरुष के साथ वर्कआउट करती नजर आ रही हैं. इसे उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.

सुष्म‍िता ने लिखा है- मॉडल रोहमन शॉल "वह यंगर और टॉलर है.  मैं वाइजर और टफ हूं. एक दम परफेक्ट. उसे भी डिसिप्लिन बहुत पसंद है…हैंड ऑन... हैंडस्टैंड."  सुष्म‍िता के साथ दिखने वाले ये युवा रोहमन ही माने जा रहे हैं. हालांकि,इसकी पुष्ट‍ि नहीं हुई है.

दरअसल, सुष्मिता हाल ही में ताजमहल देखने मॉडल रोहमन शॉल के साथ आगरा पहुंची थीं. उन्होंने इन तस्वीरों को सोशल मीड‍िया पर खुद शेयर किया है. इसके बाद ये कयास लगाए जा रहे हैं कि सुष्मिता ने अपने लव लाइफ में रोहमन की एंट्री को ऑफ‍िश‍ियल कर द‍िया है.


प‍िछले द‍िनों रोहमन को सुष्मिता के साथ मुंबई फैशन वीक में भी देखा गया था. सुष्मिता रैंप पर वॉक कर रही थीं, इस दौरान रोहमन, एक्ट्रेस की दोनों बेटियों के साथ बैठकर उन्हें चीयर कर रहे थे. रोहमन को सुष्मिता के साथ एयरपोर्ट पर भी स्पॉट किया गया था. कहा जा रहा है कि साथ साथ नजर आना दोनों के रिलेशनशिप के सबूत हैं.

वैसे फिल्मों से दूर चल रही हैं सुष्मि‍ता सोशल मीड‍िया पर खूब एक्टिव रहती हैं. वो अपने फिटनेस वीड‍ियो की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं.