शेयर बाजार की सपाट शुरूआत, सेंस्क्स 34,846 पर खुला

शेयर बाजार की सपाट शुरूआत, सेंस्क्स 34,846 पर खुला

नई दिल्ली
 ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सपाट हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 33.20 अंक यानी 0.10 फीसदी बढ़कर 34,846.19 पर और निफ्टी 38.80 अंक यानी 0.37 फीसदी गिरकर 10,443.40 पर खुला।

ऑटो और पीएसयू की अगुआई में ज्यादातर इंडेक्स में बिकवाली के चलते सेंसेक्स कल 345.56 अंकों की गिरावट के साथ 34,813 और निफ्टी 103 अंकों कमजोर होकर 10,482 पर बंद हुआ था हालांकि रुपए में कमोजोरी के चलते सिर्फ आईटी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए थे। क्रूड में मजबूती के चलते कल  एचपीसीएल, आईओसी सहित ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के स्टॉक्स में 7 फीसदी तक की गिरावट दर्ज की गई थी।