सृष्टि बिग बॉस से बाहर, रोहित के साथ प्यार को लेकर कहा

मुंबई
टीवी अभिनेत्री व रियलिटी शो ‘बिग बॉस 12’ की पूर्व प्रतिभागी सृष्टि रोडे जो अब इस शो से बाहर हो गई हैं, उनका कहना है कि उनके और शो के एक अन्य प्रतिभागी रोहित सुचांती के बीच कोई प्रेम प्रसंग नहीं है।
शो में उनकी केमिस्ट्री ने दोनों के बीच रोमांस होने के संकेत दिए लेकिन सृष्टि ने इससे इनकार किया है। सृष्टि ने बताया, ‘‘रोहित और मैं सिर्फ एक अच्छे दोस्त हैं। मेरा एक बॉयफ्रेंड (मनीष नागदेव) है और मैं उससे बेहद प्यार करती हूं। रोहित ने इस बात का सम्मान किया है कि मेरा एक बॉयफ्रेंड है और उन्होंने कभी भी अपनी सीमा पार नहीं की।’’
अभिनेत्री ने कहा कि ‘बिग बॉस’ के घर में उन्होंने रोहित के साथ काफी मस्ती की है और वह उनके साथ अपनी दोस्ती को बरकरार रखना चाहेंगी। ‘बिग बॉस’ में दो महीने से ज्यादा समय तक रहने के बाद 27 वर्षीय अभिनेत्री रविवार को शो से बाहर हो गईं।