सेंसेक्स 185 अंक मजबूत और निफ्टी 10634 पर खुला

  सेंसेक्स 185 अंक मजबूत और निफ्टी 10634 पर खुला

नई दिल्ली
ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 185.65 अंक यानी 0.53 फीसदी बढ़कर 35,330.14 पर और निफ्टी 52.40 अंक यानी 0.50 फीसदी बढ़कर 10,634.90 पर खुला।