सेंसेक्स में 358 अंकों का उछाल-निफ्टी 11000 के पार हुआ बंद, टेक महिंद्रा रहा टॉप गेनर

सेंसेक्स में 358 अंकों का उछाल-निफ्टी 11000 के पार हुआ बंद, टेक महिंद्रा रहा टॉप गेनर

नई दिल्ली 
 बुधवार के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए हैं। दिन का कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 358 अंकों की तेजी के साथ 36,975 पर और निफ्टी 128 अंकों के उछाल के साथ 11,062 पर कारोबार कर बंद हुआ है। निफ्टी 50 में शुमार 50 शेयर्स में से 45 हरे और 5 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी का मिडकैप 0.09 फीसद और स्मॉलकैप 0.25 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

सेक्टोरियल इंडेक्स का हाल: आज के कारोबार में निफ्टी ऑटो 1.17 फीसद की तेजी, निफ्टी फाइनेंस सर्विस 0.79 फीसद की तेजी, निफ्टी एफएमसीजी 0.90 फीसद की तेजी, निफ्टी आईटी 2.01 फीसद की तेजी, निफ्टी मेटल 2.34 फीसद की तेजी, निफ्टी फार्मा 1.21 फीसद की तेजी और निफ्टी रियालिटी 0.51 फीसद की तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।

टॉप गेनर-टॉप लूजर: निफ्टी 50 की बात करें तो आज के कारोबार में टेक महिंद्रा 8.12 फीसद की तेजी, सिप्ला 7.30 फीसद की तेजी, जील 6.46 फीसद की तेजी, बजाज फिनांस 4.39 फीसद की तेजी और टाटा स्टील 4.34 फीसद की तेजी के साथ टॉप गेनर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ अदाणी पोर्ट्स 3.13 फीसद की गिरावट, इंडसइंड बैंक 1.23 फीसद की गिरावट, डॉरेड्डी 1.04 फीसद की गिरावट, टाइटन 0.69 फीसद की गिरावट और एक्सिस बैंक 0.47 फीसद की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहे हैं।