वोडाफोन कर्मी ने कंपनी से की 49 लाख की धोखाधड़ी

वोडाफोन कर्मी ने कंपनी से की 49 लाख की धोखाधड़ी

इंदौर
 इलेक्ट्रॉनिक्स कॉम्प्लेक्स स्थित वोडाफोन कंपनी में काम करने वाले अकाउंटेंट ने कंपनी में ही 48 लाख 96 हजार रुपए की धोखाधड़ी कर दी। ऑडिट में यह गड़बड़ी पकड़ में आने के बाद कंपनी के जीएम ने कर्मचारी व उसके दो परिचितों पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है।

हीरा नगर पुलिस ने बताया कि कंपनी के जीएम राजेश कुमार ने शिकायत की थी कि अकाउंट सेक्शन में काम करने वाले  पंकज शर्मा निवासी न्यू गौरी नगर ने कंपनी के विभिन्न खातों में आने वाले करीब 48 लाख 96 हजार रुपए अपने परिचित निर्मल ओझा और सुरेश खंडेलवाल के खाते में ट्रांसफर कर दिए। एक साल से यह इस तरह की धोखाधड़ी कर रहा था। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। तीनों की तलाश जारी है।