स्कूल बसों की मॉनिटरिंग के लिए राजधानी में बनेगा कंट्रोल रूम

स्कूल बसों की मॉनिटरिंग के लिए राजधानी में बनेगा कंट्रोल रूम

इंदौर 
इंदौर में हुए स्कूल बस हादसे के बाद परिवहन विभाग पूरी तरह से सक्रिय है। विभाग ने तय किया है कि प्रदेश में संचालित होने वाली सभी स्कूल और यात्री बसों में जीपीएस सिस्टम लगाया जा रहा है। इन सभी की मॉनिटरिंग के लिए भोपाल में अति आधुनिक टेक्नोलॉजी से लैस एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा, जिससे पूरे प्रदेश में चल रही स्कूल और यात्री बसों की निगरानी की जाएगी। 

साथ ही यात्री बसों में ड्राइवर और कंडक्टर को डेस कोड लागू किया जाएगा। इन्हें वर्दी पहनना अनिवार्य रहेगा। यह बात परिवहन मंत्री गोंविद सिंह राजपूत ने कही है। गत दिवस मंत्री ने प्रदेश के लोकल बस आॅपरेटर्स, सूत्र सेवा बस और चार्टर्ड बसों के संचालकों की बैठक ली थी।  

वहीं, प्रदेश भर के आरटीओ के तृतीय वर्ग कर्मचारी संगठन के श्याम यादव की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल ने परिवहन मंत्री से मुलाकात की। इन नौ सूत्रीय मांगों पर मंत्री राजपूत ने जल्द ही निर्णय लेने का आश्वासन दिया। 

प्रतिनिधिमंडल ने साफ किया है कि यदि इस मांग पर जल्द ही निर्णय नहीं आया, तो कर्मचारी 25-26 फरवरी को प्रदेशव्यापी हड़ताल करेंगे। इसमें प्रदेश भर के आरटीओ कर्मचारी शामिल होंगे।