स्ट्रांग रूम के बाहर डेरा जमाए बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता, EVM की कर रहे पहरेदारी

स्ट्रांग रूम के बाहर डेरा जमाए बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता, EVM की कर रहे पहरेदारी

भोपाल 
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव समाप्त हो गए हैं. कांग्रेस लगातार EVM में होने वाली धांधली को लेकर सवाल खड़े कर रही है. ऐसे में अब में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राजधानी भोपाल सहित कई जिलों में स्ट्रांग रूम के बाहर डेरा डाल दिया है और दिन-रात वहां पहरा दे रहे हैं. 

दरअसल, भोपाल में स्ट्रांग रूम के बाहर एक जगह एलईडी बंद होने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया था. उसके बाद उन्हें अंदर स्ट्रांग रूम तक जाने के लिए पास दिए गए तो भी कांग्रेसी संतुष्ट नहीं नजर आ रहे. प्रत्याशी प्रतिनिधियों का कहना है कि उन्हें पास जरूर दे दिया गया, लेकिन रात में जब एलईडी बंद हुआ तब सुरक्षाकर्मीयों ने उन्हें अंदर राउंड लगाने से रोक दिया था. वहीं उन्हें कल एलईडी बंद रहने के दौरान की फुटेज भी नहीं दिखाई गई.

इसके बाद कार्यकर्ताओं ने स्ट्रांग रूम के बाहर डेरा ही डाल दिया. हालांकि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए सशस्त्र बल सीआरपीएफ, एसएएफओ जिला पुलिस बल के करीब 40 पुलिसकर्मी 24 घंटे मुस्तैदी के साथ तैनात रहते हैं, लेकिन कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए खुद ही स्ट्रांग रूम के बाहर तैनात रहने का फैसला लिया है.

इससे पहले कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी EVM में छेड़छाड़ की आशंका जताई थी. इतना ही नहीं उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कड़ी नजर रखने का अनुरोध भी किया था. इसके बाद सभी कांग्रेस कार्यकर्ता भारी संख्या में भोपाल के स्ट्रांग रूम पर पहरा दे रहे हैं.

बता दें कि कि मध्य प्रदेश में बीते 28 नवंबर को चुनाव हुए थे, जिसके नतीजे 11 दिंसबर को सामने आएंगे.