स्पेयर पार्ट की दुकान में लगी भीषण आग, दम घुटने से मासूम की दर्दनाक मौत

करनाल
करनाल में  बजाज ऑटोमोटिव के डिस्ट्रीब्यूटर स्पेयर पार्ट की दुकान में अाज अाग लग गई, जिसमें एक हसते - खेलते परिवार को तहस नहर कर दिया। जिसमें उसका 6 साल का बेटे की दम घुटने से मौत हो गई। अाग लगने से दुकान में पड़ा लाखों करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया। हादसे में घायल दुकान मालिक गोरव व उसकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर विभाग की गाड़ियों ने अाग पर काबू पाया।

जानकारी के अनुसार बजाज ऑटोमोटिव के डिस्ट्रीब्यूटर स्पेयर पार्ट  की दुकान में अाज अाग लग गई, अाग की लपटे इतनी तेज थी कि चंद मिंटों में दुकान के उपर बने घर को भी अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें एक मासूम की मौत हो गई। फ़िलहाल अभी तक आग लगने की वजह शोर्ट सिर्किट बताया जा रहा है। हालाकि देर रात लगी इस आग ने सब तहस नहस कर दिया।