स्मृति का राहुल-प्रियंका पर 'लैंड डील' वार

स्मृति का राहुल-प्रियंका पर 'लैंड डील' वार

नई दिल्ली 
एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट में राहुल गांधी और हथियार सौदों के दलाल संजय भंडारी के बीच कथित संबंध बताए जाने पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ने निशाना साधा है। स्मृति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि राफेल फाइलों को लेकर यह स्पष्ट हुआ है कि संजय भंडारी की रक्षा मंत्रालय से फाइलें चोरी करने और फिर उन्हें डिफेंस कॉन्ट्रैक्टर्स तक पहुंचाने में भूमिका थी। स्मृति ने मीडिया रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि लंदन में वाड्रा की बेनामी संपत्ति की जांच में संजय भंडारी से उनके रिश्तों की बात साबित हुई है। 
 
संजय भंडारी से जुड़े एचएल पहवा से कथित तौर पर राहुल के जमीन खरीदने और फिर महंगे दामों पर बेचने की बात भी इस मीडिया रिपोर्ट में कही गई है। पहवा के संजय भंडारी से ताल्लुक बताए गए हैं। स्मृति इरानी ने कहा, 'राहुल गांधी अब रॉबर्ट वाड्रा के पीछे छिपने का प्रयास कर रहे हैं।' यही नहीं इरानी ने सीधे प्रिंयका गांधी वाड्रा पर भी सीधे तौर पर वार किया। इरानी ने कहा, 'एच एल पाहवा के यहां हुई रेड में चौकाने वाली बात यह है कि उनके पास जमीन की खरीद फरोख्त के लिए पैसे नहीं थे। राहुल गांधी और श्रीमती वाड्रा के लिए जमीन खरीदने के लिए सी सी थंपी ने 50 करोड़ से ज्यादा रुपये दिए।' इरानी ने कहा था कि पहवा और थंपी के भंडारी से संबंध रहे हैं और यह जगजाहिर हैं। 

स्मृति ने राहुल पर तीखा तंज कसते हुए कहा, 'साले साहब खुद जनता को बताएं कि रक्षा सौदों में उनकी इतनी रुचि क्यों है। वो बताएं कि क्या देश की सुरक्षा को चंद रुपये के लिए, जमीन के लिए राहुल गांधी ने क्या शहीद करने का प्रयास किया?' 
मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि भंडारी ने राफेल सौदे में शामिल होने का प्रस्ताव रखा था, लेकिन फ्रांसीसी कंपनी ने इसे खारिज कर दिया। स्मृति इरानी ने कहा, 'देश को यह समझ आ गया है कि रक्षा सौदों में राहुल गांधी का दखल सिर्फ अपने राजनीतिक हितों के लिए ही नहीं बल्कि अपने निजी और पारिवारिक व्यवसायिक हितों को पूरा करने के लिए भी रहा।' स्मृति इरानी ने कहा कि नए तथ्यों से यह स्पष्ट तौर पर स्थापित हुआ है कि राहुल गांधी और आर्म्स डीलर संजय भंडारी के बीच संबंध रहे हैं।