स्वच्छता सर्वेक्षण में भोपाल नंबर-1 बनाने नरेला विधानसभा में शुरू हुआ विशेष सफाई अभियान

भोपाल
चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में भोपाल को नंबर-वन बनाने के लिए नरेला विधानसभा क्षेत्र में विशेष अभियान का शुभारम्भ वार्ड 69 के अशोका गार्डन से किया। इस दौरान मंत्री ने खुद झाड़ू से सड़क किनारे का कचरा हटाया। सारंग ने कहा कि भोपाल, मध्यप्रदेश और भारत को स्वच्छ और स्वस्थ्य बनाने का हमारा लक्ष्य है। इसलिए नरेला विधानसभा के सभी क्षेत्रों में आमजन ने नगर निगम अमले के साथ मिलकर विशेष सफाई अभियान शुरू किया। उन्होंने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य भोपाल को स्वच्छता में नंबर-वन बनाना और जनता को स्वच्छता के लिए जागरूक करना है। सारंग ने कहा कि 'स्वच्छ भारत' का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना हमें पूरा करना है और इसके लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
सारंग ने बताया कि नरेला विधानसभा क्षेत्र में आज गुरुवार से शुरू हुआ विशेष अभियान 7 दिनों तक लगातार चलेगा। इसमें आम नागरिक और नगर निगम का अमला साथ मिलकर क्षेत्र में सफाई करेंगे। इस दौरान लोगों को वेस्ट मैनेजमेंट के साथ ही स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जाएगा।
गुरूवार को नरेला क्षेत्र के वार्ड 69, 39, 36 और वार्ड 76 में विशेष सफाई अभियान चलाया गया सभी चारों वार्डों में मंत्री सारंग ने खुद सफाई की। शुक्रवार 5 मार्च को वार्ड 58, 70, 37 और वार्ड 75 में विशेष सफाई अभियान चलाया जायेगा। इन सभी कार्यक्रमों में मंत्री सारंग खुद सफाई करेंगे और नागरिकों को स्वच्छता को लेकर संकल्प भी दिलायेंगे।