स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा-राज्यों और केंद शासित प्रदेशों के पास अभी 1 करोड़ वैक्सीन का स्टॉक उपलब्ध

नई दिल्ली
मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि अभी राज्यों के पास 1 करोड़ वैक्सीनों का स्टॉक बचा है। इसके अलावा अगले 3 दिनों में 80 लाख और वैक्सीन उपलब्ध करा दी जाएंगी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार सबसे ज्यादा कोरोना वैक्सीन की खुराक (10 लाख) उत्तर प्रदेश के पास उपलब्ध हैं, उसके बाद महाराष्ट्र (9 लाख) और बिहार (7.50 लाख) दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र में अब तक 1.4 करोड़ लोगों को टीका लगाया जा चुका है, राजस्थान में 1.3 करोड़, उत्तर प्रदेश में 1.23 करोड़ और गुजरात में 1.21 करोड़ लोगों को कोरोना वायरस का टीका लग चुका है।
इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि अंडमान निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, हिमाचल प्रदेश, केरल, मिजोरम, ओडिशा ऐसे राज्य हैं जहां से वैक्सीन की कमी की कोई खबर सामने नहीं आई है। इजरायल के बाद अमेरिकियों को भी मास्क से मुक्ति! कोरोना से जंग जीतने की दहलीज पर अमेरिका वहीं देश में मंगलवार तक 14.5 करोड़ लोगों को कोविड की वैक्सीन दी जा चुकी है, जिसमें 93,24,770 स्वास्थ्यकर्मी, जिन्हें कोरोना की पहली डोज लगाई जा चुकी है। जबकि 60,60,718 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना की दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है।
इसके अलावा 1,21,10,258 फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना की पहली, जबकि 64,25,992 फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना की दूसरी डोज दे दी गई है। मंत्रालय के अनुसार 4,93,48,238 लाभार्थी 45 से 60 साल की उम्र के हैं जिन्हें कोरोना की पहली खुराक दी जा चुकी है, जबकि 45 से 60 की उम्र के 26,92,376 लाभार्ती ऐसे हैं जिन्हें कोरोना की दूसरी वैक्सीन भी दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 30 लाख 10 हजार लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। 22,797 सत्रों में 19,73,778 लोगों को कोरोना की पहली डोज दी गई जबकि 12,00,910 लोगों को कोरोना की दूसरी खुराक दी गई।