अडानी ग्रप की अंबुजा सीमेंट ने ओरिएंट सीमेंट 46.8 प्रतिशत हिस्सेदारी  खरीदी

अडानी ग्रप की अंबुजा सीमेंट ने ओरिएंट सीमेंट 46.8 प्रतिशत हिस्सेदारी  खरीदी

मुंबई, अडानी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट्स ने ओरिएंट सीमेंट में 46.8 प्रतिशत हिस्सेदारी ₹8,100 करोड़ में अपने प्रमोटरों से हासिल कर ली है। कंपनी ओरिएंट सीमेंट के शेयरधारकों के लिए ₹395 प्रति इक्विटी शेयर पर अतिरिक्त 26 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के लिए ओपन ऑफर लाएगी। अधिग्रहण से अडानी सीमेंट की कुल ऑपरेशनल कैपेसिटी सालाना 97.4 एमटीपीए टन हो जाएगी। कंपनी का लक्ष्य मार्च 2025 तक उत्पादन क्षमता बढ़ाकर 100 मिलियन करने का है।

अंबुजा और एसीसी सीमेंट की खरीद से की शुरुआत 

अडानी समूह ने सितंबर 2022 में स्विट्जरलैंड के होल्सिम समूह से अंबुजा सीमेंट्स और उसकी सहायक कंपनी एसीसी लिमिटेड को 6.4 अरब डॉलर में खरीदकर सीमेंट कारोबार में कदम रखा।

अप्रैल में अंबुजा सीमेंट्स में ₹8,339 करोड़ का निवेश किया

अप्रैल में, अडानी परिवार ने संपत्ति अधिग्रहण के लिए गोला-बारूद उपलब्ध कराने के लिए अंबुजा सीमेंट्स में ₹8,339 करोड़ का निवेश किया। अडानी समूह सबसे बड़ी कंपनी आदित्य बिड़ला ग्रुप अल्ट्राटेक के करीब पहुंचने के लिए कई सीमेंट कंपनियों का अधिग्रहण कर रहा है। पिछले साल दिसंबर में, अडानी समूह ने सांघी सीमेंट का अधिग्रहण किया और इसके बाद जून में पेन्ना सीमेंट को ₹10,422 करोड़ में खरीदा।

अडानी सीमेंट के मार्केट शेयर में 2% का इजाफा 

अंबुजा सीमेंट ने बताया कि इस अधिग्रहण से अंबुजा सीमेंट को दक्षिण और पश्चिम भारत में उत्पादन क्षमता बढ़ाकर सालाना 8.5 मिलियन टन करने में मदद मिलेगी। साथ ही अडानी सीमेंट के मार्केट शेयर में 2 फीसदी का बढोतरी भी होगी। 

8.90 फीसदी हिस्सेदारी और खरीदेगी कंपनी

रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने बताया कि, ओरिएंट सीमेंट लिमिटेड की 37.90 फीसदी हिस्सेदारी जो 7,76,49,413 इक्विटी शेयर्स को खरीदने के लिए करार किया है। इसके अलावा कंपनी 8.90 फीसदी हिस्सेदारी जो 1,82,23,750 इक्विटी शेयर्स के बराबर है उसका भी अधिग्रहण करेगी। अंबुजा सीमेंट इसके अलावा 26 फीसदी हिस्सेदारी के तहत 5,34,19,567 शेयर्स ओरिएट सीमेंट के मौजूदा शेयरधारकों से खरीदने के लिए 395.40 रुपये प्रति शेयर के भाव पर ओपन ऑफर लेकर आएगी। अंबुजा सीमेंट ने बताया कि 3-4 महीने में इस अधिग्रहण को पूरा कर लिया जाएगा।

दो वर्षों में 30 मिलियन टन क्षमता और बढ़ाने का टारगेट 

ओरिएंट सीमेंट के अधिग्रहण के बाद 2025 तक अंबुजा सीमेंट का सालाना कैपेसिटी 100 मिलियन टन हो जाएगा। जिसे साल 2028 तक बढ़ाकर कंपनी ने 140 मिलियन टन रखने का टारगेट फिक्स किया है। 

दिसंबर 2023 में सांघी सीमेंट लिमिटेड का अधिग्रहण किया

इससे पहले अडानी समूह ने सांघी सीमेंट लिमिटेड का अधिग्रहण दिसंबर 2023 में किया था। इस वर्ष समूह ने पेन्ना सीमेंट को भी खरीदने का एलान किया था। अधिग्रहण के बाद अंबुजा सीमेंट के डायरेक्टर करण अडानी  ने कहा कि ये अधिग्रहण अंबुजा सीमेंट के विकास को रफ्तार देने में मदद करेगी साथ ही दो वर्षों में 30 मिलियन टन क्षमता और बढ़ाया जा सकेगा।  

सोशल मीडिया पर देखें खेती-किसानी और अपने आसपास की खबरें, क्लिक करें...

- देश-दुनिया तथा खेत-खलिहान, गांव और किसान के ताजा समाचार पढने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म गूगल न्यूजगूगल न्यूज, फेसबुक, फेसबुक 1, फेसबुक 2,  टेलीग्राम,  टेलीग्राम 1, लिंकडिन, लिंकडिन 1, लिंकडिन 2टवीटर, टवीटर 1इंस्टाग्राम, इंस्टाग्राम 1कू ऐप  यूटयूब चैनल से जुडें- और पाएं हर पल की अपडेट