हरदोई में खेलते-खेलते बोरवेल में गिरा तीन साल का मासूम, मौत

हरदोई
उत्तर प्रदेश में हरदोई के सतौथा गांव में मंगलवार शाम खेलते-खेलते तीन साल का मासूम बोरवेल में जा गिरा। घटना की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस व दमकलकर्मियों ने रेस्क्यू चलाया। जेसीबी से 18 फीट की खुदाई कर रात करीब 9 बजे बच्चे को बाहर निकाला। आनन-फानन में उसे सीएचसी हरपालपुर ले जाया गया। यहॉ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हलपालपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित सतौथा गांव में अरविंद खेतीबाड़ी व मजदूरी कर परिवार चलाता है। उसके दो पुत्र हैं। मंगलवार शाम करीब 6 बजे पत्नी कुंती गांव के बाहर खेत मे गेंहू की बाली बीन रही थी। दोनों बच्चे खेत में ही खेल रहे थे। बच्चे खेलते-खेलते पुराने बोरवेल के पास पहुंच गए। अचानक बोरवेल में 3 साल का बेटा श्यामजी गिर गया। यह देख बड़ा भाई सात वर्षीय रामजी रोते हुए शोर मचाने लगा। शोर सुनकर कुंती व आसपास के लोग मौके पर पहुंचे।
घटना की जानकारी पर पुलिस ने दमकल को सूचित किया। कोतवाली प्रभारी दीपक शुक्ला के साथ दमकल, एम्बुलेंस पहुंच गई। ग्रामीणों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में शुरू किया गया। जेसीबी के जरिए बोरवेल के पास करीब 18 फीट का गड्ढा खोद बच्चे को बाहर निकाला गया। सीएचसी हरपालपुर ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया किया कि बोरवेल गांव के ही लज्जाराम के खेत में है। दो साल पहले यहां बोरिंग कराई गई थी। तब पानी न निकलने पर उसे खुला छोड़ दिया गया था। यही लापरवाही हादसे का कारण बन गई।