हवाईपट्टी भ्रष्टाचार मामला : हाईकोर्ट की लार्जर बेंच में होगी कवींद्र कियावत सुनवाई, डिवीजन बेंच ने केस किया रेफर

हवाईपट्टी भ्रष्टाचार मामला : हाईकोर्ट की लार्जर बेंच में होगी कवींद्र कियावत सुनवाई, डिवीजन बेंच ने केस किया रेफर

जबलपुर
सीनियर आईएएस कवींद्र कियावत सहित 5 आईएएस तथा 16 उच्चाधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों की सुनवाई अब मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की तीन जज वाली लार्जर बेंच करेगी। मामला कियावत के उज्जैन कलेक्टर रहते हुए यश एयरवेज द्वारा हवाई पट्टी पर कब्जा किए जाने, 9 साल तक लीज रेंट नहीं चुकाने तथा गलत ढंग से भूमि आवंटन से जुड़ा है। इसमें लोकायुक्त द्वारा लाखों रुपए के भ्रष्टाचार तथा घोटाले का भी आरोप लगाया गया है।

प्रकरण में कियावत सहित लोकायुक्त के पूर्व डीजी अरुण गुर्टू, पूर्व कलेक्टर शिवशेखर शुक्ला, अजातशत्रु श्रीवास्तव, डॉ. एम गीता, बीएम शर्मा सहित पीडब्ल्यूडी के अधिकारी तथा यश एयवेज संचालक भरत टोंग्या, यशराज टोंग्या आदि को भी आरोपी बनाया गया है। इस मामले पर हुई एफआईआर को कैंसल करने कवींद्र कियावत ने इंदौर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी जिसे साल 2019 में जबलपुर बेंच को ट्रांसफर कर दिया गया था। यहां जस्टिस संजय यादव और बीके श्रीवास्तव की डिवीजन बेंच के समक्ष इस प्रकरण में सुनवाई के बाद अब लार्जर बेंच को केस ट्रांसफर कर दिया गया है।