पुलवामा हमले में शहीद जवान के परिवार को 1 करोड़ देगी मध्य प्रदेश सरकार
जबलपुर
जम्मू कश्मीर के पुलवामा हमले में एमपी के शहीद जवान के परिवार को मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार ने 1 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है. इसके साथ ही परिवार को एक आवास और एक सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाएगी. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार शहीद जवान के परिवार के साथ है. इस हमले में मध्य प्रदेश के जबलपुर के रहने वाले सीआरपीएफ जवान अश्विनी कुमार काछी शहीद हुए हैं.
#pulwamaterrorattack में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि। हमले में जबलपुर के शहीद सपूत अश्विनी कुमार काछी की शहादत को नमन करता हूं। राज्य सरकार द्वारा शहीद के परिवार को 1 करोड़ रु,1 आवास व परिवार के 1 सदस्य को शासकीय नौकरी दी जाएगी। दुख की घड़ी में हम उनके साथ हैं- श्री कमल नाथ, सीएम pic.twitter.com/xv9u4bsg49
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) February 15, 2019
मध्य प्रदेश के सीएम ने काछी समेत इस हमले में शहीद हुए सभी जवानों को श्रद्धांजलि दी. बता दें कि बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 37 जवान शहीद हो गए.
रिपोर्ट्स के मुताबिक जैश के आतंकवादी ने विस्फोटकों से भरी कार से सीआरपीएफ जवानों को ले जा रही बस को टक्कर मार दी. ये साल 2016 में हुए उरी हमले के बाद सबसे भीषण आतंकवादी हमला है.