भाजपा के प्रत्याशी ने कांग्रेस उम्मीदवार को थमाया 50 करोड़ मानहानि का नोटिस

भाजपा के प्रत्याशी ने कांग्रेस उम्मीदवार को थमाया 50 करोड़ मानहानि का नोटिस

रीवा
रीवा विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी और मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने रीवा के जिला पंचायत अध्यक्ष और कांग्रेस से उम्मीदवार अभय मिश्रा को पचास करोड़ की मानहानि का नोटिस थमाया है। इस नोटिस का जवाब नहीं मिलने पर कांग्रेस प्रत्याशी मिश्रा के विरुद्ध न्यायालय में मानहानि का परिवाद दायर करने की चेतावनी भी दी गई है। 

कांग्रेस के उम्मीदवार शशिभूषण दयाल उपाध्याय की ओर से यह नोटिस दिया गया है। इसमें भाजपा प्रत्याशी शुक्ल की छवि बिगाड़ने के लिए समाचार पत्रों में बयान दिए जाने, प्रेस वार्ता कर आरोप लगाए जाने का जिक्र करते हुए कहा गया है कि इस मामले में 25 हजार रुपए की नोटिस फीस भी मिश्रा से वसूली जाएगी। नोटिस में कहा गया है कि अभय मिश्रा नाम से व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर लांछन युक्त मैसेज चलाया गया है कि मंत्री जी जानते हैं कि समुद्र से दो लोटा जल निकाल लेने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है। मैं प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से मंत्री जी की बीस हजार करोड़ की संपत्ति का भार सहने लायक नहीं हूं पर उनकी इच्छा है तो पता जरूर बता देता हूं। 

इसमें कहा गया है कि 6 सौ करोड़ड का होटल क्लार्क सीहोर बायपास होटल क्रेसेंट के पीछे, छह हजार करोड़ के होटल न्यूट बड़ाला बाम्बे में शेयर, न्यू जर्सी अमेरिका में होटल लीग्रेंड हिल ब्रेंज टाउनशिप में शेयर, विन्ध्या एनर्जी एंड इलेक्ट्रिसिटी पावर जनरेशन प्लांट नासिक में है। इसके अलावा प्रेस वार्ता में और समदड़िया ग्रुप के साथ अवैध रूप से आरोप लगाए गए हैं। इससे मंत्री की प्रतिष्ठा धूमिल हुई है।