बच्चे के जन्म के बाद भी रोमांचक हो सकती है सेक्स लाइफ

बच्चे के जन्म के बाद बहुत से कपल्स की सेक्स लाइफ में उथल-पुथल आ जाती है। दोनों ही पार्टनर चूंकि अब माता-पिता बन जाते हैं लिहाजा जिम्मेदारियां और घर के काम में दोनों इतने व्यस्त हो जाते हैं कि सेक्स लाइफ कहीं पीछे छूट जाती है। लेकिन एक स्टडी के मुताबिक सिर्फ एक चीज के जरिए आप अपनी सेक्स लाइफ को फिर से रोमांचक बना सकते हैं...


क्या कहती है स्टडी?
जॉर्जिया स्टेट यूनिवर्सिटी में हुई इस स्टडी के मुताबिक, जो पैरंट्स बच्चे से जुड़ी 40 से 60 प्रतिशत जिम्मेदारियां आपस में बांट लेते हैं उनका रिश्ता खुशहाल रहता है और उनकी सेक्स लाइफ भी बेहतर होती है।

स्टडी के कई औऱ नतीजे
स्टडी में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि जो कपल अपनी जिम्मेदारियों को आपस में बांट लेते हैं उनके बीच झगड़े कम होते हैं जिस वजह से उनका रिश्ता और सेक्स लाइफ उन लोगों की तुलना में बेहतर होती है जो अपनी जिम्मेदारियां नहीं बांटते।

कैसे हुई स्टडी?
अनुसंधानकर्ताओं ने 487 ऐसे कपल्स से डेटा इक्ट्ठा किया जिनके बच्चे थे और उन्हें 3 कैटिगरी में रखा गया था। पहली कैटिगरी जहां महिलाएं बच्चे की ज्यादातर जिम्मेदारियां संभालतीं थी, दूसरी कैटिगरी जहां पुरुष बच्चे की ज्यादातर जिम्मेदारी संभाल रहे थे और तीसरी कैटिगरी में दोनों पार्टनर्स ने बच्चे की जिम्मेदारी को समान रूप से बांट रखा था।

हैरान करने वाले नतीजे
जिन कपल्स के बीच पुरुष, बच्चे की ज्यादातर जिम्मेदारी निभा रहे थे वे भी उतना ही सेक्स करते थे जितना बच्चे की समान रूप से जिम्मेदारी निभाने वाले कपल्स...

इस बात को दें अहमियत
बच्चे और घर से जुड़ी जिम्मेदारियों को किस तरह से बांटना चाहिए इससे जुड़ा कोई फिक्स्ड फॉर्म्युला या गाइडलाइंस नहीं है और हर कपल को ऐसी अरेंजमेंट करनी चाहिए जो उनके लिए बेस्ट हो। साथ ही इस स्टडी में इस बात का खुलासा भी हुआ कि महिलाएं उन पुरुषों को ज्यादा पसंद करती हैं जो बच्चों के साथ ज्यादा फ्रेंडली रहते हैं उन पुरुषों की तुलना में जिन्हें बच्चे पसंद नहीं होते।