हाथ की ये रेखाएं बताती हैं कितना किसको होगा धन लाभ?

हाथ की ये रेखाएं बताती हैं कितना किसको होगा धन लाभ?


हस्‍तरेखा शास्‍त्र की मानें तो हाथों की लकीरों में हमारा पूरा भाग्‍य छिपा होता है। यदि कोई जानकार इन रेखाओं को देख ले तो वह आसानी से व्‍यक्ति के जीवन में आने वाले उतार-चढ़ाव या फिर जीवन में मिलने वाली सफलता और धन लाभ की स्थिति को स्‍पष्‍ट रूप से बता सकता है। हम आपको कुछ ऐसी ही रेखाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्‍हें देखकर आप भी सहजता से आपके जीवन में धन लाभ की स्थिति का पता लगा सकते हैं।

जीवन रेखा गोल और मस्तिष्‍क रेखा द्विभाजित हो तो

यदि किसी व्‍यक्ति की जीवन रेखा गोल हो और मस्तिष्‍क रेखा द्विभाजित हो या फिर दो सूर्य रेखाएं हों तो ऐसे व्‍यक्ति के जीवन में अचानक धन लाभ का योग बनता है। इसके अलावा यदि मस्तिष्‍क रेखा दोषमुक्‍त हो या फिर उसमें त्रिकोण बना हो तो भी व्‍यक्ति को अकस्‍मात धन लाभ होता है।

विवाह रेखा दोषरहित हो और गुरु पर्वत पर जाए तो

यदि किसी व्‍यक्ति की विवाह रेखा दोषरहित हो और वह गुरु पर्वत पर जाती हो तो ऐसे व्‍यक्तियों को ससुराल पक्ष से धन लाभ होता है। हस्‍तरेखा शास्‍त्र के मुताबिक यदि किसी व्‍यक्ति का हाथ भारी हो और हाथ में सीधे रेखाएं हों तो उसे किसी प्रिय व्‍यक्ति से धन लाभ होता है।

भाग्‍य रेखा जीवन रेखा से दूर हो यदि

यदि किसी व्‍यक्ति की भाग्‍य रेखा उसकी जीवन रेखा से दूर होती है या फिर कोई रेखा चंद्र पर्वत से निकलकर भाग्‍य रेखा में मिलती हो तो भी व्‍यक्ति को धन लाभ होता है। हस्‍तरेखा शास्‍त्र के अनुसार यदि किसी व्‍यक्ति की मस्तिष्‍क रेखा पर कोई त्रिकोण बनता हो तो भी उसे अलग-अलग माध्‍यमों से धन लाभ होता है।

भाग्‍य रेखा मणिबंध से सीधी शनि पर जाए तो

हस्‍तरेखा शास्‍त्र के मुताबिक यदि किसी व्‍यक्ति की भाग्‍य रेखा मणिबंध से सीधी शनि पर्वत पर जाती है तो ऐसे व्‍यक्ति को धन लाभ होता है। इसके अलावा यदि हाथ भारी और कोमल हों तो भी यह व्‍यक्ति को धन लाभ कराता है। यानी कि ऐसी रेखाओं वाले व्‍यक्ति को कहीं न कहीं से धन लाभ होता ही है।