हाथ लगा बीवी का सेक्स टेप, बच्चों के सामने मार दी गोली

हाथ लगा बीवी का सेक्स टेप, बच्चों के सामने मार दी गोली

वॉशिंगटन 
अमेरिका के फ्लोरिडा में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की रोते हुए बच्चों के सामने गोली मार दी। दरअसल, उस व्यक्ति के हाथ एक विडियो टेप लग गया था जिसमें वह उसके बेस्ट फ्रेंड के साथ सेक्स करती नजर आ रही थी। इस दौरान उसने अपने सास-ससुर को भी गोली मार दी। 


'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, विलियम स्टिलवेल (39) और मोना के 5 साल के दो जुड़ुवां बच्चे हैं। जब वह गोली चला रहा था इनमें से एक ने रोते हुए कहा, ' नहीं, पापा नहीं, मैं किसी को मरते नहीं देखना चाहता।' विलियम ने नए साल के जश्न के दौरान अपने ससुराल में कथित रूप से 9एमएम पिस्टल से पत्नी और सास-ससुर को गोली मार दी। घटना के बाद विलियम को गिरफ्तार कर लिया गया। 

इस दौरान पुलिस को कॉल की गई, जिन्होंने खुद गोलीबारी की आवाज सुनी। मोना को इस दौरान चिल्लाते हुए सुना गया जो अपने बच्चे से कह रही थी कि 'भागो बेटा, भागो'। हालांकि, बच्चे और तीन कुत्ते इस दौरान किसी तरह घर से भागने में कामयाब रहे।