PM नरेंद्र मोदी बने विवेक ओबेरॉय का फर्स्ट लुक आया सामने
मुंबई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक 'पीएम नरेंद्र मोदी' का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गए हैं। फिल्म में मोदी का किरदार विवेक ओबेरॉय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किरदार निभा रहे हैं। फिल्म के पोस्टर को 23 भाषाओं में रिलीज किया गया है। इसका टैगलाइन हैः देशभक्ति ही मेरी शक्ति है। बीते दिनों फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने फिल्म को लेकर डिटेल्स जारी किए थे। पोस्टर को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रिलीज किया है। उन्होंने पोस्टर लॉन्चिंग के दौरान की तस्वीर अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है।
This is film is set to create history today with the poster launch of a film based on the life of world leader born in India, a RajYogi in true sense!
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) January 7, 2019
Congratulations to this team who is going to be a winning team, eventually ! pic.twitter.com/ydgyRAwD96
जानकारी के मुताबिक फिल्म की शूटिंग मिड-जनवरी से शुरू हो जाएगी और संभव है कि फिल्म आम चुनाव से पहले रिलीज कर दी जाए। इसके अलावा फिल्म की शूटिंग गुजरात, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में होगी।
फिल्म को ओमंग कुमार निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म में नरेंद्र मोदी की शादी, संघ प्रचारक बनने से लेकर देश के प्रधानमंत्री बनने तक की कहानी को मनोरंजक तरीके से पेश किया जाएगा। फिल्म का बजट करीब 200 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।
बता दें कि वहीं पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बायोपिक भी 11 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म को लेकर पहले ही बहुत विरोध हो चुका है। अब पीएम मोदी की बायोपिक के साथ भी ऐसा ही कुछ होता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।