हॉस्पिटल में बच्चे की मौत से नाराज परिजनों ने किया हंगामा, मीडिया से भी बदसलूकी
छपरा
बिहार के छपरा जिले से एक हॉस्पिटल में कर्मचारियों और तीमारदारों के बीच मारपीट हुई है. दरअसल जिले के केजरीवाल हॉस्पिटल में एक बीमार बच्चे की मौत हो गई. इससे नाराज परिजनों ने जमकर हंगामा किया और हॉस्पिटलकर्मियों के साथ मारपीट की. मौके पर पहुंचे मीडियाकर्मियों से भी नाराज परिजनों ने बदसलूकी की. हालांकि सूचना के बाद मौके पर पहुंची ब्रह्मपुरा थाना पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत किया.
गौरतलब है कि इस समय राज्य में एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के प्रकोप के चलते बच्चों की लगातार मौतें हो रही हैं. राज्य के वैशाली जिले के हरिवशंपुर गांव के लोगों ने बच्चों की हो रही मौतों के चलते रास्ते को जाम कर दिया. लेकिन प्रशासन को यह नागवार गुजरा और गांव के 19 लोगों पर मामला दर्ज किया गया. हालांकि प्रशासन की कार्रवाई पर प्रश्न उठ रहे हैं. दरअसल आफआईआर में ऐसे लोगों का नाम है, जिनके बच्चे मरे हैं. या फिर ऐसे बुजुर्गों का नाम इसमे शामिल है जो विकलांग होने के साथ बोल पाने में भी सामर्थ नहीं हैं.
बता दें कि राज्य में एक्यूट इनसेफेलाइटिस सिंड्रोम (एईएस) के चलते अबतक 170 बच्चों की जान जा चुकी है. बीते 36 घंटे में इससे सबसे ज्यादा प्रभावित मुजफ्फरपुर में एक और बच्चे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है. इससे पहले सोमवार को चमकी बुखार से लगातार हो रही बच्चों की मौत पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई.
इसमें कोर्ट ने कहा कि यह गंभीर चिंता का विषय है. ये ऐसे ही नहीं चल सकता. हमें जवाब चाहिए होगा. कोर्ट ने इस संबंध में केंद्र और बिहार सरकार को 7 दिन के अंदर जवाब करने का नोटिस जारी किया है. इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में दो याचिकाएं दाखिल की गई थीं.