छेड़खानी का विरोध कर रहे 16 लोगों पर दबंगों ने फेंका एसिड
वैशाली
बिहार के वैशाली जिले में वैशाली थाना क्षेत्र दाऊदपुर गांव में कथित छेड़खानी का विरोध करने वाले एक ही परिवार के 16 सदस्यों पर आज तेजाब फेंक दिया गया।
पुलिस उपाधीक्षक राघव दयाल मामले की पुष्टि करते हुए यहां बताया कि बच्चों के मामूली विवाद में दाऊदपुर गांव के दो परिवार आपस में भिड़ गये। विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में पहले मारपीट हुई, जिसमें छह लोग घायल हो गए। उसके बाद एक परिवार के सदस्यों ने गुस्से में दूसरे परिवार की दो महिला समेत 13 सदस्यों पर तेजाब फेंक दिया।
दयाल ने बताया कि इस तेजाब हमले में दो महिला समेत कुल 13 लोग घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बतायी जाती है। वहीं, घायल परिवार का आरोप है कि छेड़खानी का विरोध करने पर उनके सदस्यों के ऊपर तेजाब फेंक दिया गया है।
पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि घायलों को हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्जी कराया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।