होली के माहौल के बीच Kasautii Zindagii Kay की कास्ट की मस्ती

होली के माहौल के बीच Kasautii Zindagii Kay की कास्ट की मस्ती

देश भर में होली का माहौल है और हर कोई होली को खास अंदाज में मना रहा है। इस बीच टीवी सिलेब्रिटीज भी होली का जमकर मजा ले रहे हैं। कसौटी ज़िन्दगी की कास्ट को एक-दूसरे के साथ शूटिंग के दौरान जमकर मस्ती करने के लिए जाना जाता है। ऐक्टर पार्थ समथान, साहिल आनंद, एरिका फर्नांडिस जैसे शो के कलाकार कभी भी मस्ती करने का मौका हाथ से जाने नहीं देते और जब मौका हो होली का तो फिर किसी को रोक पाना मुमकिन नहीं होता।

दरअसल शो के लिए होली स्पेशल ऐपिसोड की शूटिंग चल रहा था, इस सीक्वंस की शूटिंग के दौरान कुछ ऐसा ही कुछ हुआ। होली सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान पार्थ समथान और साहिल आनंद ने पूजा के चेहरे पर रंगों की बौछार कर दी।

इसमें उनका साथ दिया एरिका फर्नांडीस ने, जो अपने फोन पर इस प्रैंक को शूट कर रही थीं। एरिका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई स्टोरीज शेयर की हैं, जिसमें पूजा के साथ तीनों को मस्ती करते हुए देखा जा सकता है।

शो में पूजा निवेदिता का रोल निभा रही हैं, जो पार्थ यानी अनुराग की बहन है और साहिल नाम के कैरक्टर से उनकी शादी हुई है। शो में काम करने वाले ऐक्टर्स के बीच ऑफ-स्क्रीन जबरदस्त बॉन्डिंग है और सभी खाली समय के दौरान एक-दूसरे की कंपनी को इंजॉय करते हुए दिखाई देते हैं।