ड्वेन जॉनसन को बेटी की इस बात का नहीं लगता बिल्कुल बुरा

लॉस एंजेलिस
अमेरिकी अभिनेता ड्वेन जॉनसन का कहना है कि दिनभर काम करने के बाद बेहद थका होने के बावजूद बेटी जैसमिन के जगाने पर उन्हें बिल्कुल बुरा नहीं लगता और वह नाराज नहीं होते।
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक पिता होने के उतार-चढ़ाव भरे जिंदगी के बारे में बात की।
उन्होंने लिखा, ‘‘देर तक काम करना और फिर महज तीन घंटे की नींद लेना और अचानक से इस तूफान का हमारे बेडरूम में पहुंचकर मेरे ऊपर कूद जाना और खेलने के लिए मुझसे खिलौनों की अलमारी की ओर चलने का अनुरोध करना। (वह मेरी अलमारी में अपने खिलौने रखती है।)’’
उन्होंने लिखा, ‘‘हम वहीं जाते हैं...हैरानी की बात यह है कि वह खेलने से मना कर देती है और चाहती है कि मैं उसे बस गोद में लिए रहूं।’’ जॉनसन ने बेटी जैसमिन (2) के साथ की अपनी तस्वीर भी साझा की।